कमल शर्मा
7 मार्च 2021
चौपाल:(ब्यूरो)चौपाल विश्राम गृह में विधायक बलवीर वर्मा ने एक प्रेसवार्ता की और अपने राजनीतिक विरोधियों पर जम कर बरसे।

बलवीर वर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके कुछ मित्र हमेशा इसी चक्कर मे रहते है कि किस प्रकार से घेरा जाए लेकिन जितना दबाने की कोशिश करोगे बलवीर वर्मा ने खुद के लिए कहा कि वे उतने ही ज्यादा उभरेंगे।
बलवीर वर्मा ने कहा वे 16 घन्टे जनता का काम करते है कहा जो विधायक बनना चाहते है वे 18 घण्टे जनता का काम कर के दिखा देंगे वे फिर ही विधायक बन सकते है विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि उनके विरुद्ध वो लोग मुद्दे उछाल रहे है जो कभी सरकारी खजाने में टैक्स का 50 रुपए भी नही देते है उन्होंने कहा उनकी कम्पनी का ब्यापार है लेन देन के मामले होते है,इन बातों का राजनीति से कोई लेना देना नही होता है लेकिन इन मुद्दों को विरोधी गलत तरीके से पेश कर जनता को भ्रमित करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाह रहे है बलवीर वर्मा ने कहा कि 20 साल तक कोशिश करते रहे उनके सपने साकार होने वाले नही है क्यों कि चौपाल की जनता जानती है कौन सही है और कौन गलत है। उन्होंने कहा जो उनके खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहे है बलवीर वर्मा ने कहा उनको कुछ दिन की ही खुशी मिली है लेकिन झूठी खुश से राजनीतिक सफर साफ होने वाला नही है।
बलवीर वर्मा ने चौपाल के विकास पर कहा कि जब से वे विधायक बने है बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य सुविधाओं में और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाया गया है उन्होंने कहा इस से पहले भी जो भी विधायक रहे जो कार्य उन्होंने किया उस बात की चर्चा नही करना चाहते सभी ने कार्य किए होंगे लेकिन उनकी भी इन विरोधियों ने कभी काम के बारे में तारीफ नही की है और वर्तमान समय मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम की लोक प्रिय सरकार ने चौपाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किया है वो भी इनको दिख नही रहा वर्मा ने कहा बस मात्र एक ही एजेंडा है कि विधायक को काम नही करने देना किस प्रकार घेरा जाए। बलवीर वर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार की 66 केवी विद्युत टावर लाइन महत्वाकांक्षी योजना जो चौपाल के लास्टा धार में निर्माणाधीन है का कार्य चला हुआ है निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करके इस योजना को जनता को जल्दी सौप दिया जाएगा। बलवीर वर्मा ने कहा कि उनके कार्यकाल में अस्पताल, स्कूल और अन्य सरकारी भवन बने है ,अधिक तर निर्माणाधीन है और कहा जिन्होंने 60 साल से राज किया चौपाल में उन्होंने कितना काम किया और करवाया है बिजली की हालत तब से ही खराब है आश्वासन दिलाया कि वे विजली की समस्या को जल्दी दूर करेगे। और झिकनीपुल में जो तकनीकी समस्या आने से बिजली बार बार चौपाल की बाधित हो जाती है इस सिस्टम को ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए है वो इसे ठीक कर देंगे, अगर और मशीनरी भी खरीदनी होगी तो उस के लिए बजट की कोई कमी नही आने दी जाएगी
बलवीर वर्मा ने बताया कि 66 केवी विद्युत टावर लाइन को बनाने में जो अड़चने थी उस मे फॉरेस्ट क्लियरेंस करवा दी गई है। बजट भी सरकार द्वारा उपलब्ध करवा दिया गया है बलवीर वर्मा ने कहा कि नेरवा में टॉयलेट न बनने का कारण लेंड डिस्प्यूट था हिमाचल टूरिजम से नेरवा और चौपाल के लिए 2 टॉयलेट स्वीकृत करवाए थे। चौपाल बस स्टेंड का टॉयलेट बनवाया जा चुका है नेरवा और कुपवी का भी बन जाएगा।बलवीर वर्मा ने कहा कि चौपाल की जनता की सेवा के लिए वे हमेशा खड़े है और हमेशा यहाँ के विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने सभी आरोपो पर विराम लगाते हुए कहा कि वे चौपाल की जनता का विकास के लिए लाए जा रहे सरकारी पैसा का दुरूपयोग नही करने देंगे किसी को भी इस की छूट नही दी जा सकती, जिहोने भी कोई हेरा फेरी की होगी कमी पकड़ी जाएगी उस के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का चौपाल दौरा जल्दी करवाया जाएगा जिस से चौपाल के विकास को और आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके भाजपा जिला महासू जिला अध्यक्ष अजय श्याम भी विशेष रूप से मौजूद रहे।———//////

CNB News4 Himachal Online News Portal