नेरवा में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न विधायक और जिला अध्यक्ष रहे विशेष रूप से उपस्थित

कमल शर्मा
7 मार्च 2021

 

विधायक बलवीर वर्मा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने जाते हुए
चौपाल:- चौपाल उपमंडल के अंर्तगत नेरूवा में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर लगाया  गया ,दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के पदाधिकारी व चौपाल नेरूवा ग्राम पंचायतों के नव नियुक्त उप प्रधान व सभी बीबीसी सदस्य ने भी  हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर विधायक  चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा  जिला महासू के अध्यक्ष अजय शयाम , चौपाल भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगतराम शर्मा देवदत्त शर्मा प्रताप शर्मा शशि चौहान रेखा मनसाईक पूनम डमाल सहित सभी सभी कार्यकर्ता भाजपा नेता और प्रतिष्ठित ब्यकित इस अवर पर मौजूद रहे अजय श्याम विधायक बलबीर वर्मा  मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने इस प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर में अपने विचार रखें और संबोधित किया विधायक बलबीर वर्मा ने संगठन की मजबूती एवं भाजपा के जनता के बीच बनती विश्वसनीयता बनाए जाने के  कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और मिशन रिपीट 2022 ठाकुर जयराम की प्रदेश में सरकार के पुना स्थापित होने की भी बात कहीं कार्यक्रम  ‘शालवी रिवर व्यू कंवर कम्प्लेक्स’ नेरूवा में किया गया ।  । इस मौके  विधायक बलवीर वर्मा ने चौपाल ब्लाक के 48 उप प्रधानों से सीधा संवाद किया   भाजपा विचारधारा व भाजपा पार्टी से जुड़े  विचार धारा के अधिक संख्या में मौजूद प्रधानों को,  भाजपा पार्टी की बैठक व प्रशिक्षण शिविर में बैठा कर भाजपा की मुख्य धारा में शामिल किया इस के बाद विधायक ने चौपाल विश्राम गृह पहुच कर प्रेसवार्ता की इस मौके उनके साथ जिला महासू जिला अध्यक्ष अजय श्याम विशेष रूप से विधायक के साथ उपस्थित रहे ।

——-// cnbnews4himachal….

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …