रोहड़ू से शिमला जा रही निजी बस नीचे जाने से बाल बाल बची टला बड़ा हादसा

रोहड़ू से शिमला जा रही निजी बस नीचे जाने से बाल बाल बची टला बड़ा हादसा
         Cnb news4 himachal
               ब्यूरो/8फरवरी 2021
सीएनबीन्यूज4हिमाचल:-कोटखाई के निहारी पुल पर न्यू प्रेम बस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची  गई।

गनीमत रही की बस पुल पर लगी रेलिंग के सहारे टिक गई और बस नीचे खड्ड में गिरने से बच गई जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन होने की बजह से बस स्किट कर गई और रेलिंग से जा टकराई।

Check Also

पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोहडू एवं चौपाल जिला शिमला में पौधरोपण कार्यक्रम

पर्यावरण दिवस पर बीएमएस व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पोधोरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए । …