देहा के पास ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत

देहा के पास ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत
 
 (कमल शर्मा) 31जनवरी 2021
Cnbnews4himachal :ब्यूरो:- चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत उप तहसील देहा के पास कैलाश (पुनदर) में मुंडू रोड़ पर एक आल्टो कार एचपी 05 यू/ 2010 गहरी खाई में जा गिरी

जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई गई है मृतक की पहचानअमर जीत सिंह गांव धाल्डी पीओ मुंडू उम्र 36 साल के रूप में की गई है। देहा पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुच कर स्थानीय लोगो की मदद से हादसे में मृतक के शव को बाहर निकाला आगे की जांच शुरू कर दी है ।
इस हादसे के बाद इलाका बलसन के देहा सहित ग्राम धालडी में शोक की लहर छा गई  ,चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है,और प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।——/////—-।।

Check Also

नेरवा मार्ग पर लालपानी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 3 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट नेरवा-(2जनवरी 2025):-शिमला मार्ग पर नेरवा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लालपानी स्थित हिंदुस्तान …