चौपाल बाजार में बिना मास्क छ: लोगो के किये चालान          

चौपाल बाजार में बिना मास्क छ: लोगो के किये चालान

(कमल शर्मा)

         ब्यूरो रिपोर्ट/20-11-2020
चौपाल: उपमंडल चौपाल में बाल परियोजना अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित निकलने से कोरोना संक्रमितो की संख्या 24 हो गई है, एसडीएम चौपाल के निर्देशानुसार तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा, कार्यकारी थाना प्रभारी रमेश राणा व् अन्य पुलिस कर्मचारियों ने चौपाल बस स्टैंड से लेकर सिविल अस्पताल चौपाल तक दौरा किया तथा बाजार में बिना मास्क घूम रहे छ: लोगो के चालान काटे और दो हजार जुर्माना बसूल किया, जिन लोगो ने चालान का भुगतान नहीं किया है उन्हें कोर्ट भेजा जायेगा,
एसडीएम चौपाल नरेंदर चौहान ने कोरोना के बढते मामलों पर चिंता व्यक्त किया है तथा सभी नगर वासियों से एहतियात बरतने तथा सरकार द्वारा जारी दिशा का पालन करने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि लोग अपने आवशक कार्य से ही घर से निकले तथा सोशल डिसटेंस का ध्यान रखे तथा मुहं व् नाक ढक कर मास्क पहने, उन्होंने कहा जो लोग सरकार द्वारा जारी कोविड एडवाइजरी का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …