चौपाल में प्रशासन ने चलाई भांग उखाड़ने की मुहिम ननहार और पुलबाहल के सरी पंचायत में भी उखाड़ी भांग
September 30, 2020
962 Views
कमल शर्मा
30 सितंबर, 2020
चौपाल में प्रशासन ने चलाई भांग उखाड़ने की मुहिम
ननहार और पुलबाहल के सरी पंचायत में तहसीलदार की
उपस्थिति में अभियान
चौपाल: (ब्यूरो):-उपमंडल चौपाल में नशे के खिलाफ प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है, सरकार द्वारा नशा निवारण व् भांग उखाड़ो अभियान के पखवाड़े में 21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चौपाल में भी इन दिनों भांग उखाड़ी जा रही है, बुधवार को नगर पंचायत चौपाल में एसडीएम नरेंदर चौहान ने स्वंय भांग के पोधे नष्ट कर अभियान चलाया, इसके अलावा ग्राम पंचायत ननाहर, झीना, सरी व् पुलबाहल में भी पुलिस, पंचायत प्रतिनिधि व् राजस्व अधिकारीयों ने मौके पर जाकर आसपास के सभी क्षेत्रों में भांग उखाड़ो अभियान चलाया और भांग के पांच पांच फिट के लंबे पौधे नष्ट किये ताकि कोई भी युवा इस नशीले नशे का इस्तेमाल ना कर सके| एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने कहा कि भांग की खेती पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत प्रधानों, पुलिस विभाग की मदद से भांग की खेती को नष्ट करने के प्रयास किये जा रहे है, इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर, उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष सुदर्शना ठाकुर, राजेश शर्मा, जगमोहन मधाइक, विनोद पनाईक, सत्या मधाईक भी उपस्थित रहे |———///////
ननहार:/पुलबाहल:-उधर ननहार में तहसीदार चौपाल और पुलिस विभाग और थाने स्थानीय लोगों की मदद से भांग के पौधे उखाड़ कर नष्ट किए गए तहसीलदार चौपाल ने लोगों को जागरूक किया इस सामाजिक कुरीति से दूर रहे और लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए सजग किया
इसी के साथ लगती पुलबहाल क्षेत्र की सरी पंचायत में भी भांग उखाड़ू अभियान को सफलता पूर्वक प्रशासन द्वारा और पुलिस द्वारा एवं स्थानीय लोगों द्वारा पूर्ण किया किया गया।