बैंक कर्मी और प्रबंधक के लापरवाही की वज़ह से यूको बैंक के सनोखर ब्रांच में धड़ल्ले से दलाली चालू है। जिससे खाताधारक काफ़ी परेशान हैं।
ग़रीब तबके के लोगों को प्रतिदिन बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है परन्तु उनका खाता नहीं खुल पा रहा।
दूसरी ओर ग्राहकों से मनमानी रकम भी बैंक कर्मी द्वारा ली जा रही है।
खाता खोलने के नाम पर 200 से 500 रूपये तक अवेध वसूली की जा रही है। इस तरह का गड़बड़झाला कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
ब्रांच में कर्मचारी का भी आभाव मालूम पड़ रहा है। क्योंकि सनोखर ब्रांच में तकरीबन 60000 ख़ाता धारक हैं और कर्मचारी मात्र 4 हीं है। ऐसे में समस्या बड़ी गम्भीर दिख रही है।
ग्रामीण ज़नता इस सन्दर्भ में आक्रोशित हो रहे हैं। इनका कहना है कि बैंक कर्मी सचेत हों और आवाम की समस्या का समाधान करने की कोशिश करें। अन्यथा उनपर उच्चस्तरीय शिक़ायत की जायेगी और बैंक के समक्ष धरना प्रदर्शन रखा जायेगा।
CNB News4 Himachal Online News Portal