भागलपुर के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अभय वर्मन ने सांसद बुलो मंडल को कहा कि,.. खाने के लिए इतना सब कुछ हैऔर सांसद बुलो मंडल जी आप गाय खाने का समर्थन कर रहे हैं ? आप का कथन आज एक अखबार में पढ़कर मुझे आश्चर्य हुआ कि ,कोई व्यक्ति वोट बैंक की तुष्टीकरण के लिए इतना भी नीचे गिर सकता है।
आप को भागलपुर के हुसैनाबाद में रहने वाले अल्पसंख्यक भाइयों के विचार भी प्रभावित नही कर सका। वो लोग अवैध बुचड़खाना का बिरोध कर रहे हैं ।अल्पसंख्यकों ने इस नारकीय स्थति से निकलने के लिए सड़क पर आकर संघर्ष किया ।आप के विचार से यह लगता है कि, आप अवैध बुचड़खाना चलाने वाले को संरक्षण दे रहे हैं ।
आप केन्द्र की सरकार पर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं कि, केन्द्र की सरकार हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रही है।आप जनता को यह क्यों नहीं बता रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट (उच्चतम न्यायालय) ने कहा है कि ,गाय, भैंस, ऊट इत्यादि जानवरों की अवैध खरीददारी पर रोक लगाई जाए ।
केन्द्र सरकार ने इस विषय पर न्यायालय के निर्देशानुसार अधिसूचना लाई है।
बुलो मंडल जी आप तीन साल की असफलता को छुपाने के लिए केन्द्र सरकार पर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं । जनता का ध्यान मुलभूत समस्याओं से हटाने के लिए आप विवादित बयान दे रहे हैं ।
CNB News4 Himachal Online News Portal