चौपाल के जंगल मे पहुचे गुज्जर समुदाय के लोग  रहेंगे जंगल मे ही कोरेंटिन

चौपाल के जंगल मे पहुचे गुज्जर समुदाय के लोग  रहेंगे जंगल मे ही कोरेंटिन
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:- 24jजून 2020:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत  चौपाल के खिड़की दोफ़्ती जंगल पहुचे गुज्जर समुदाय के लोगो को यहाँ लोकल पंचायत 

मशडोह पंचायत प्रधान वंदना धानटा की प्रेजेंस में प्रशासनिक आदेशों पर उनके ही जंगल मे बने डेरो में होमकोरेंटिंन किया गया है 
पंचायत प्रधान वंदना धानटा ने बताया डीसी शिमला की अनुमति से उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत मशड़ोह के छारकी व दोफती में आए गुज्जर परिवार अभी जो जंगल में कोरेटिन किए गए हैं जिनकी संख्या 50-60 के करीब है।।
 उन्हें ग्राम पंचायत मशड़ोह के अंतर्गत  
प्रधान वंदना धान्टा की उपस्थिति में और दिशा निर्देश पर समाजसेवी वीरेंद्र धानटा,  और रिंकू बेस्टा  द्वारा गुज्जर परिवार को खाद्य सामग्री आटा चावल और चीनी आदि जरूरी सामग्री बांटी गई।
प्रधान वदंना धानटा ने जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी लोग कोरेटिन कर लिए गए है इनको कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुसार सुनिश्चित समय अवधि तक कानून का पालन करने के कड़े आदेशो की पालना करने के लिए समझा लिया गया है

 

Live Web tv..(बटन पर क्लिक करे)
सख्त आदेश दिए गए हैं कि कोरेटिन का पालन करें ।। और साथ ही जानकारी दी गई कि कोरेटिन की अवहेलना करने पर कानून कारवाई की जाएगी ।।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …