DDJansta:नेरवा
CNBNEWS4HiMACHAL
महिला कांग्रेस की पूर्व कांग्रेस नेता सत्या मधाइक ने उठाया स्वास्थ्य विभाग का घोटाला
●【 मधाइक ने कांग्रेस को भी दी सीख
कहा दम है मेरी तरह बोल कर देखो: सत्या 】●
नेरवा: (ब्यूरो):7जून20:- कांग्रेस पार्टी चौपाल महिला कांग्रेस की पूर्व वरिष्ठ नेता सत्या मधाइक ने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों ले कर मामला उठाया है सत्या मधाइक ने कहा कि इस मामले को ले कर स्वास्थ्य विभाग में महामारी के मौके हुए घोटाले पर निष्पक्ष जांच हाइकोर्ट के पूर्व जज से होनी चाहिए इस के लिए कमेटी का गठन किया जाना चाहिए और कमेटी में बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस और अन्य दलों के प्रतिनिधि कमेटी में होने चाहिए और पुलिस के पूर्व उच्च पद से सेवानिवृत्त सदय को कमेटी में शामिल कर स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले की जांच की जानी चाहिए ।
कांग्रेस को दी सीख;-
महिला कांग्रेस की पूर्व नेता व पूर्व प्रति निधि सत्या मधाइक ने कांग्रेस के पदासीन कांग्रेस के ब्लॉक जिला के प्रतिनिधियो से अनुरोध किया है कि वे मसले पर खुल कर बोले बीजेपी के साथ वो अपने सम्बन्धो को न खराब करने की परंपरा को त्याग कर महामारी के समय हुए इस घोटाले पर अपना विरोध दर्ज करें और और नही तो फेसबुक और फ़ेसबुक पेज पर अपने फोटो को सांझा करने की जगह कांग्रेस का पद का इस्तेमाल करते हुए ऐसे घोटाला के खिलाफ लोगो को जागरूक करने का कार्य करे
पूर्व महिला सेवा दल की नेता सत्या मधाइक ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर माला ध्यान में ला कर इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की भी पहल की है।