डीडी जंसटा/ जुब्बल/नेरवा
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौध रोपण करे :परवीन झालटा

जुब्बल/नेरवा:-(5जून2020):- विश्व पर्यावरण दिवस पर रिटर्न टू नेचर की निदेशक प्रवीण झालटा के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरस्वती नगर सावड़ा में एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ पौधारोपण करते हुए संदेश दिया गया कि इस समय पूरे विश्व के लिए जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या बना हुआ है। इसलिए इस समस्या से निजात पाने का एकमात्र विकल्प वनों का सरंक्षण और जीवन में वृक्षों को ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए। ताकि हर प्राणी को साफ
आबोहवा मिल पाए जिससे हर मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर हो । लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब हम वनों का अनावश्यक दोहन बंद कर संपूर्ण समाज में जागृति लाएंगे और वनों के महत्व की सीख को हर एक जनमानस तक पहुंचाने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। काबिले गौर रहे कि प्रवीण झालटा समाज सेवा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना चेहरा है। तहसील जुब्बल के अंतर्गत नथराडी वॉर्ड से जिला परिषद रही हैं ,उसके उपरांत जिला महासू महिला मोर्चा अध्यक्षा भाजपा भी रही हैं साथ ही बात की जाए भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता की उसके लिए उन्होंने अपना सर्वस्व समर्पण का भाव पार्टी के प्रति रखा है ।भाजपा विधानसभा क्षेत्र हो या लोकसभा क्षेत्र के चुनाव हर जगह अपनी भागीदारी को उन्होंने सुरक्षित किया है। वर्तमान समय में अदृश्य वैश्विक कोरोना महामारी का दंश पूरे विश्व को झेलना पड़ा है वही पार्टी स्तर पर कहें या अपने सामाजिक दायरे के अनुरूप हर एक कार्य अग्रणी भूमिका को निभाने के लिए सदैव तत्पर रही हैं। वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने सभी से यह अनुरोध किया कि जीवन में वृक्षों को लगाना हम यू समझे की हम किसी भूखे को अन्न खिला रहे हैं। क्योंकि पर्यावरण की भूख हरियाली है और प्यास स्वच्छता यदि स्वच्छता होगी तोहि स्वस्थता होगी यदि हम इस हम वनों की सुरक्षा करेंगे तो यह वन हमारे जीवन की सुरक्षा करेंगे।
प्रकृति अपने आप में चिकित्सक हैं ,इसलिए हमें प्रकृति के अनुसार चलना है ना कि प्रकृति को हमारे अनुसार।

CNB News4 Himachal Online News Portal