चौपाल भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रमला रांटा ने लिया मास्क बनाकर समाज सेवा का संकल्प 50 हजार मास्क करेगी वितरित

 

 

Live Web TV… (Ramla Ranta ) -OnWeb Tv–
.
नेरवा:( डीडीजंसटा):3जून2020:- स्क्रिप्ट रमला रांटा एक ऐसी शख्सियत है जो आज किसी परिचय की मोहताज नहीं।बचपन से इनमें समाज सेवा का जज्बा था ।आखिर  रमला रांटा एक साधारण कार्यकरता के रूप में कार्य करने लगी और धीरे धीरे अपने सौम्य स्वभाव कार्यशैली से सभी को अपनी ओर आकर्षित करने लगी।अपनी वाक पटुता, साफगोई, निर्णय क्षमता, दबंग छवि,मिलनसार स्वभाव की जीती जागती ममता मईमूरत बहन रमला रांटा ने वार्ड मेंबर्स ,ग्राम पंचायत प्रधान व आज भाजपा महिला मोर्चा मंडल चौपाल की अध्यक्षा तक का सफर तय कर लिया है और कोविड 19 के चलते खुद घर में मास्क बना कर फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स,पुलिस, डॉक्टर्स, आँगन वाडी वर्कर्स, आशा वर्कर्स को अपने स्तर व पार्टी स्तर पर 50 हजार मास्क बनाने के लक्ष्य को अपनी टीम के साथ पूरा करने का संकल्प लिया है।काबिले गौर रहे कि रमला रांटा अनुसूचित जाति की होते हुए भी ओपन से चुनाव जीती हैं और आज जन 2 की पहली पसंद बनकर उभरी हैं।अपनी सफलता के लिए जब इनसे पूछा गया तो इन्होंने निरन्तर संघर्ष और लोगों का उन पर विश्वास है।नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …