Breaking News

चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.तलवाड़ ने हस्तलिखित नोट्स से कराया विद्यार्थियों का कोर्स पूरा

चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.तलवाड़ ने हस्तलिखित नोट्स से कराया विद्यार्थियों का कोर्स पूरा

एक महीने से अधिक समय तक प्रतिदिन विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप में भेजते रहे नोट्स
Cnbnews4himachal
 24 मई 2020
शिमला:- ब्यूरो श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के प्राचार्य ने लॉकडाउन पीरियड में शिक्षण संस्थाएं बंद होने की स्थिति में एक महीने से अधिक समय तक प्रतिदिन हस्तलिखित नोट्स व्हाट्सएप पर प्रेषित कर विद्यार्थियों के दो प्रश्नपत्रों का कोर्स पूरा कराया।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि उनके महाविद्यालय में हिन्दी विषय में कोई प्राध्यापक न होने के कारण वह स्वयं ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे हैं।इधर,लॉकडाउन की स्थिति में उन्होंने 10 अप्रैल से बी.ए. अंतिम वर्ष हिन्दी के विद्यार्थियों के लिए नोट्स बनाने और व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का कार्य शुरू किया। आज उनके दो प्रश्नपत्रों का कोर्स पूरा हो गया है। छात्र संघ की पूर्व पदाधिकारी स्मिता तोमर के अनुसार इन नोट्स से हिन्दी विषय के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा की अच्छी तैयारी हो गयी है और एसांइनमेंट भी बन गये हैं।प्राचार्य के इस कार्य की सिविल जज चकराता रिजवान अंसारी, पीटीए अध्यक्ष बलबीर तोमर सहित अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्राध्यापकों ने सराहना करते हुए इसे छात्र हित में किया गया अद्भुत कार्य बताया।

Check Also

राष्ट्रपति निवास मशोबरा में 15 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा उद्यान उत्सव

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल राष्ट्रपति निवास मशोबरा में 15 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा उद्यान उत्सव इस …