मुख्य मंत्री ने लोगो को दी राहत प्रशासन को दिए आदेश प्राइवेट  वाहनो को चलने दे

मुख्य मंत्री ने लोगो को दी राहत प्रशासन को दिए आदेश प्राइवेट  वाहनो को चलने दे

    कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4 himachal:-11मई 2020 मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने आम जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए कवायद शुरू कर दी है अब जिला के अंदर बिना कर्फ़्यू पास के वाहनो को चलाने के जिला प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों को सरकार ने आदेश दिए है ।
अब 12  मई से निजी वाहन बिना कर्फ्यू पास के जिला के अंदर चल  सकेंगे ,मुख्य मंत्री द्वारा दिए गए आदेशो का सभी वर्गो ने स्वागत किया है इस से हर वर्ग के लोगो की दिक्कतें काफी दूर होगी और कबिले गौर है इस वखत गांव में बसर करने वाले लोग जो जरूतर के कार्य के लिए आना जाना चाहते थे और अपना सामान राशन आदि अपने निजी वाहन से ले जाने का लाभ उठा सकेंगे। कबिले गौर है इस से पूर्व कर्फ़्यू पास वाली ही गाड़ियां सड़को पर थी अब इस सरकार के नए फैसले आने से लोगो को विशेष कर ब्यापार वर्ग को बहुत राहत मिलने वाली है गौर रहे एक जिले से दूसरे जिले के लिए नियम लागू है
चौपाल  विधानसभा  क्षेत्र के आम लोगो ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है और भरोसा दिलाया है वे कोरोना संक्रमण को ले कर पूरी एतियात बरतेंगे और सरकार द्वारा सुझाए सभी आदेशो का पूर्णरूप से पालन करेंगे।;————///////////////■■■■■■■■■■■■■■■■■
 ■डीसी ने जारी किए आदेश
सरकार के आदेशों की पालना  करते हुए डीसी शिमला ने  आदेश पारित कर जन साधरण के लिए सूचना भी जारी की है।

 

 

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …