.उच्च शिक्षा मंत्री को भेंट किया श्रीमती नीलम तलवाड़ द्वारा बनाये गये मास्क का सेट

कमल शर्मा/शिमला
CNBNEWS4Himachal:ब्यूरो:8 मई:- उत्तराखंड स्टेट के चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ द्वारा आज विधानसभा भवन में उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत को उनके कार्यालय में हस्तनिर्मित मास्क का एक सेट भेंट किया गया।ये मास्क श्रीमती नीलम तलवाड़ द्वारा स्वयं घर पर तैयार किये जा रहे हैं। अब तक डेढ़ सौ से अधिक मास्क का नि:शुल्क वितरण जरूरतमंद लोगों को किया जा चुका है।इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने श्रीमती नीलम
तलवाड़ की इस नि:स्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने को अति अनिवार्य बताया। इस अवसर पर प्राचार्य महाविद्यालय एसजीआरआर प्रो.वी.ए.बौड़ाई, डीएवी प्राचार्य प्रो.ए.के.सक्सेना, ऋषिकेश प्राचार्य प्रो.सुधा भारद्वाज, डोईवाला प्राचार्य प्रो.डी.सी.नैनवाल, नोडल अधिकारी प्रो.सतपाल साहनी, त्यूनी प्राचार्य प्रो.अंजना श्रीवास्तव व डा.दीपक पांडे आदि मौजूद थे।

फ़ाइल फोटो:-
CNB News4 Himachal Online News Portal