चौपाल एकल अभियान अंचल सड़क पर लगाया पहरा किया दीवार लेखन
May 6, 20202,291 Views
संजीव शर्मा/सराह 5 मई 2020
Cnbnews4Himachalसराह(चौपाल):6मईएकल अभियान अंचल चौपाल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाओ हेतू विभिन्न प्रयास कर रहा हैे महामारी से बचने के लिए अंचल चौपाल सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर हर सम्भव प्रयास कर रहा है अपने प्रयासो को हमेशा जारी रखते हुए कार्यकर्ताओ ने दीवाल लेखन गांव मे बाहर से आने वाले लोगो की निगरानी पर बिशेष ध्यान दिया वही महिला आचार्य व समिति सदस्यों द्वारा अपने घर पर मास्क बना कर गांव मे सभी जररूत मंदो को वैश्विक महामारी से बचने के लिए वितरित किये, एकल विद्यालय च्यीजन में संच नेवल कि दो आचार्य अनुराधा व दीप माला ने समिति सदस्यों रिचा और आशा के साथ मिलकर मास्क बनाये व गांव टिकरी च्यीजन व सम्पर्कित ग्राम जुगल मे वितरित किये ये जानकारी संच नेवल कि संच प्रमुख सीमा ने अंचल गतिविधि प्रमुख गोपी चंद को दी गोपी चंद ग्रामपंचायत सराह के रहने वाले है तथा चौपाल के अंचल गतिविधि के प्रमुख है इन्होने cnb न्यूज4 हिमाचल के साथ जानकारी साझा की