प्रशासन हुआ सख्त चौपाल में बिना परमिशन के कारे और जीपे नही घूमेगी
CNBNews4Himachal:-
चौपाल:-4 मई:- चौपाल उपमंडल में अब बिना परमिशन के प्राइवेट कारे और जीपे नही घुमेगी ऐसी स्थिति से
निपटने के लिए चौपाल प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए
चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने आदेश जारी कर स्प्ष्ट किया है प्राइवेट वाहन मार्किट में अलाउड नही इस आदेश में सिर्फ दुकान जाने वाले दुकानदार, कार्यालय जाने वाले अधिकारी कर्मचारी, लाइट ट्रांसपोर्ट व्हीकल,जैसे पिकअप को इस आदेश से बाहर रखा गया ये ही वाहन है जिन को छूट है, दुकान दार अपने (कार ) प्राइवेट वाहन को ले जा सकते है ।
एसडीएम अनिल चौहान ने कहा अगर कोही इन आदेशों का उलंघन करते पकड़ा गया उस को पुलिस रोकेगी और कानूनी कार्यवाही करेगी,
एसडीएम ने कहा कि मास्क पहनना जरूरी है, जिस के पास मास्क नही है वो मुंह पर रुमाल से ढक सकता है सड़क पर थूकना, और बिना कार्य के घुमना और इकट्ठे कही खड़े हो कर “गॉसिप”(Gossip)करना कर्फ्यू उलंघन होगा ऐसी स्थिति में कानूनी कार्यवाही होगी फजूल में घूमने वालो को पकड़ा जाएगा और सरकारी कोरेंटिन सेंटर में भेजा जाएगा,
एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने पंचायत प्रधान और चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है,कर्फ़्यू उलंघन करने वाले की सूचना तुरन्त प्रशासन और पुलिस को दे ताकि कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके अनिल चौहान ने
ये भी अपील की है की पंचायत प्रतिनिधि सचिव लोगो से एंड्राइड फोन में आरोग्य सेतु एप शत प्रतिशत डाउनलोड करवाएं उन्होंने लोगों से भी आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की अपील की है