प्रशासन ने सराहा में कोरेंटिन किए 14 लोगों को घर भेजा

संजीव शर्मा/सराह
प्रशासन ने सराहा में कोरेंटिन किए 14 लोगों को घर भेजा

Cnbnews4himachal:27अप्रैल चौपाल उपमंडल के अंतर्गत स्थानीय प्रशासन द्वारा सराहा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 14 लोगों को आज अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा होने पर प्रशासन ने उनको चौपाल उपमंडल के सीमा से बहार यूपी सहारनपुर भेज दिया है जिनको ले जाने के लिए प्रशासन ने अपने वाहन का इंतजाम कर इन लोगों को सहारनपुर भेज दिया है इन सभी ने यहां बिताए क्वॉरेंटाइन में वखत को cnbnews4 साथ बात चीत में सांझा किया बताया इस मुश्किल घड़ी में चौपाल प्रशासन ने बहुत मदद की और किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने दी। इन सब ने जाते वखत अच्छे इंतजाम के लिए प्रशासन की जाते वक्त भी प्रशंसा  की। गौरतलब है नियम तो नियम है आपकी जानकारी के लिए बता दें
सरकार द्वारा सराह क्षेत्र में बनाये गए कोरेन्टीन सेंटर में रखे गए कुल सभी 33 ब्यक्तियो ने समय पूरा होने पर उनके स्थान को भेज दिया गया है 19 पहले चले गए । अब ये 14 भी भेज दिए है कुल 33 हुए ।जहां उनके पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड परखने  के बाद PHC सराह की अधिकारी डॉ0 श्रेया भंडारी मोके पर मौजूद रही वहीं प्रशासन मौके पर मौजूद रहा पटवार सर्कल सरराह के अधिकारी अंकेश दिलटा के अनुसार उन्होंने कहा प्रशासन के दिशा निर्देश पर
इन मे से 19 व्यक्तियों को पहले ही प्रशासन ने कोरेन्टीन समय पूरा होने पर भेज दिया था और 14 ब्यक्तियो को आज सोमवार 27 अप्रैल को लगभग साय 4 बजे के आसपास भेज दिया गया है
अब सरहा के कोरेन्टीन सेंटर में किसी भी ब्यक्ति को नही रखा गया है इस विषय पर स्थानीय लोगों ने रहत की सांस ली है।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …