देवत पंचायत के प्रतिनिधि सचिव और पटवारी मुस्लिम बस्ती में पहुचने

देवत पंचायत के प्रतिनिधि सचिव और पटवारी मुस्लिम बस्ती में पहुचने
    (कमल शर्मा) सीएनबीन्यूज़4हिमाचल7अप्रैल 2020
चौपाल:- चौपाल उपमंडल की देवत पंचायत मरकज कनेक्शन के लगातार प्रदेश में हाई लाइट होने से लोगोंं की चर्चा में है ।
देवत पंचायत का कुमड़ा गांव मुस्लिम बहुल ग्राम है, लेकिन यहाँ का कोई मामला दिल्ली का कनेक्शन नही दर्शाता है ।
 देवत पंचायत के प्रतिनिधि पंचायत सचिव अनिता ठाकुर ,हल्का पटवारी मुस्लिम बहुल ग्राम में डोर टू डोर सर्वेक्षण करने पहुचे गांव में इन लोगो को कोरोना संक्रमण के बारे में समझाया और इस संक्रमण को आने से रोकने के लिए समझया कि किसी बाहरी ब्यक्ति अथवा मरकज से लौटे ब्यक्ति के सम्पर्क में न जाए जब तक उनकी स्वास्थ जांच न हो जाए और समझया अगर कोई ऐसा ब्यक्ति घर या गांव में छुप कर पहुचे तो उस की सूचना तुरन्त स्थानीय प्रशासन और पंचायत या पंचायत सचिव को दे । समझाया कोरोना से बचाव ही दवा है इस के लिए एक दूरे से दूरी बनना जरूरी है कोरोना की कोई दवाई नही है इस का बचाव सोशल डिस्पेंसिंग ही है
   कोरोना वॉर की देवत पंचायत की टीम ने हर घर जा कर जागरूक किया और आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की । पंचायत प्रधान शांता जनदेव ने बताया कि देवत पंचायत में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ले कर अभियान जारी है उन्होंने कहा अभी तक इस पंचायत में किसी बाहरी ब्यक्ति के
एनटर होने की पंचायत के पास कोई सूचना नही है मुस्लिम विलेज में दिल्ली मरकज कनेक्शन का अभी तक कोई मामला नही है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जा रही है। सब को सोशल डिस्पेंसिंग और सफाई रखने के बारे में समझाया गया है
 फोटो: देवत पंचायत में विजिट करते हुए
फोटो:-देवत पंचायत

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …