भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस अध्यक्ष पर बरसे
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो: 4अप्रैल:-
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राठौर की देश के प्रधानमंत्री पर की टिप्पणी गई टिप्पणी पर कड़ी निंदा की है। शशि दत्त ने कहा है कांग्रेस के अध्यक्ष ऐसा बोल कर इस संकट की घड़ी में भी कांग्रेस अध्यक्ष को केवल राजनीति ही सूझ रही है।
उन्होंने कहा कि गत 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आह्वान पर जब 5 बजे शाम को पूरा देश उठ खड़ा हुआ और पूरे देश की 130 करोड़ जनता ने घंटी,थाली,और ताली बजा कर कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ,पुलिस पत्रकार सभी का जिस गरम जोशी से धन्यबाद किया वह कांग्रेस के लोगों से हजम नही हो रहा है। कांग्रेस के इन नेताओं को इस संकट की घड़ी में देश और समाज के साथ खड़ा होना चाहिए जबकि कांग्रेस इस घड़ी में भी घटिया राजनीति कर रही है।
शशि दत्त ने कहा कि इस संकट और निराशा के वातावरण में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को 9 बजे शाम को 9 मिनट के लिए दिए, टोर्च, मोबाइल फलेश लाइट जला कर एकजुटता का प्रदर्शन करना और देश की 130 करोड़ जनता द्वारा फिर एक बार यह प्रदर्शित करना कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है तथा कोरोना से इस लड़ाई में देश के प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।
शशि दत्त ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आगाह किया है कि वह
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर सोच समझ कर टिप्पणी करें। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष 4 बार विधायक बन चुके है पूर्व में मंत्री विधानसभा अध्यक्ष और कई पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके है इसलिए टिप्पणी भाजपा कभी सहन नही करेगी।
4-4-2020