एसडीएम चौपाल को चूड़ेश्वर सेवामिति ने राहत कोष के लिए किया चैक भेंट

चूड़ेश्वर सेवा समिति ने 5 लाख 51 हजार मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए
      कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 4अप्रैल 2020

प्रकाशन टाइम : 12:33pm

चौपाल :ब्यूरो:- एसडीएम चौपाल  अनिल चौहान से  शनिवार  सुबह चूड़ेश्वर सेवा समिति का एक  प्रतिनिधि मण्डल मिला और मुख्यमंत्री राहतकोष के लिए 5 लाख 51 हजार रुपये का चैक भेंट किया
   प्रतिनिधि मंडल में हरिनंद मैहता, शिवेंद्र  चंदेल, जगदीश जिंटा, चतर सिंह जिंटा आकाश दीप झगटा आदि मिले
एसडीएम अनिल चौहान ने चैक  प्राप्त कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेज दिया।
   एसडीएम अनिल चौहान ने कोरोना संक्रमण को ले कर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने का भी सभी से आग्रह किया सभी से इसी तरह सयम बनाए रखने की आम जनता से अपील की है । एसडीएम अनिल चौहान ने लोगो को भरोसा दिलाया चौपाल में जरूरी वस्तुएं राशन आदि की कोई कमी नही है, उन्होंने ये भी आग्रह किया किसी भी बाहरी ब्यक्ति के आने और जाने की सूचना तुरंत दे इसी से सब की सुरक्षा है औरों का ध्यान रखने के साथ  खुद का भी ध्यान रखे सोशल डिस्टनसिंग
का ध्यान रखें।//////—–
Cnbnews4himachal
4 अप्रैल 2020

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …