कोरोना वॉर: सैनिटाइजर और मास्क बांटने की फोटोग्राफ की सोशल मीडिया पर होड़   

कोरोना के विरुद्ध जंग

सैनिटाइजर और मास्क बांटने की फोटोग्राफ की सोशल मीडिया पर होड़।
 सरकार ने जताई नाराजगी
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
     1-4-2020
चौपाल:ब्यूरो :- सैनिटाइजर मास्क और अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित सामग्री के वितरण के मौके इस कोविड-19 के विरुद्ध जंग में जुटे
अधिकतर समाज सेवक और कार्यकर्ताओ इस जंग से जुड़ी टीम की सोशल मीडिया पर उक्त सामग्री वितरण के मौके की वायरल हो रही फोटोग्राफ्स को लेकर प्रदेश सरकार ने अपनी नाराजगी जाहिर की है सरकार का इसके पीछे यही तर्क है की इस वक्त करोना संक्रमण की प्राकृतिक आपका से निपटने पर ध्यान देने की आवश्यकता है इस तरह के फोटोग्राफ का कोई इस वखत संकट की घड़ी में कोई औचित्य नही है सभी का सरकार ने ध्यान आकर्षित किया है वे सोशल मीडिया पर इस तरह की वितरण सामग्री की फोटो पर से ध्यान हटा कर कोरोना संक्रमण के विरुद्ध इस आपदा से लड़ने पर ध्यान दे।

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …