चौपाल में 26 को खुली रहेगी जरूरी वस्तुओं की दुकाने

चौपाल में 26 को खुली रहेगी जरूरी वस्तुओं की दुकाने

    कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 25 मार्च 2020 

चौपाल: ब्यूरो:- चौपाल में कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक की 26 मार्च 2020 को ढील दी गई है

चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने आदेश जारी कर लोगो को बड़ी राहत खरीद फरोख्त करने के लिए दी है, उन्होंने ये भी अपील की है लोग इसी तरह सहयोग करे और कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार डिस्टेंस मेंटेन करे, उन्होंने जारी आदेश में कहा कि चौपाल उपमंडल में जरूरी सामान की खरीदारी के लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित मापदंडों के अनुसार दुकानें खुली रहेगी। उन्होंने कहा कि समान लेने आए बजुर्गो को सहयोग करे ताके वो समान खरीद कर जल्दी घर लौट सके। अनिल चौहान ने बताया कि किसी को इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी नही होने दी जाएगी लोगो के सहयोग के लिए विवाह आदि किसी भी तरह के जरूरी समस्या के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार कर्फ्यू ,पास परमिशन दी  जाएगी ,जिस के लिए एसडीएम कार्यालय में कोविड 19 कंट्रोल रूम लोगो की शिकायतो के लिए स्थापित किया गया है। जो 24 धण्टे काम करेगा —————-/////////////
  ■ एसडीएम ने कहा—–
 A covid-19 control room has been set up in SDM office chopal for attending public grievances, queries, curfew  exemption permits. (Only for marriage, death cases, emergency medical aid ) this will work 24*7.
Landline- 01783260014
Mobile/ whattsapp- 7018174962
  (अनिल चौहान एसडीएम चौपाल)

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …