एसडीएम ने स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में पकड़े नकल के 6 मामले

एसडीएम ने स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में पकड़े नकल के 6 मामले
     (कमल शर्मा)
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 9मार्च 2020
चौपाल : एसडीएम अनिल चौहान ने स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र नेरवा में नकल के 6 मामले पकड़े। तथा परीक्षा केंद्र के अंदर
  परीक्षार्थियों से 15 मोबाइल फोन भी पकड़े जिसको वे परीक्षा केंद्र के अंदर ले कर गए थे। एसडीएम ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रिंसिपल और परीक्षा केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिए कि नकल न हो फेयर  एग्जामिनेशन हो
    एसडीएम अनिल चौहान ने बताया कि लोगो की तरफ से उनके पास शिकायते मिली थी कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर  सीसी टीवी कैमरे होने के बावजूद भी नकल हो रही है।

एसडीएम अनिल चौहान ने बताया  नकल रोकने के लिए स्पेशल फ्लाइंग स्क्वाड बनाया गया है

गुरुजी प्लीज बताना जब कोई नक़ल पकड़ने आए

जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा, और टीचर्स से अपील की है कि वे परीक्षा ड्यूटी के दौरान सतर्क रहें और नकल पर अंकुश लगाए। एसडीएम ने परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन रखने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए

 एसडीएम अनिल चौहान ने परीक्षा केंद्र सराह का भी निरीक्षण किया  इस केंद्र पर कोई भी नकल का मामला औचक निरीक्षण के दौरान पेश नही आया।
   गौरतलब है एसडीएम ने नेरवा और सराह दोनों केंद्र का औचक निरीक्षण किया था

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …