खैल के पास चौपाल HT लाइन का स्ट्रक्चर टूटा टाइम प्रकाशन 10:30am 27-2-20

चौपाल एचटी लाइन टूटी  पूरा स्ट्रक्चर गिरा बिजली बाधित

चौपाल एचटी लाइन टूटी  पूरा स्ट्रक्चर गिरा बिजली बाधित

Date :- 27-2-20
Time up date: 10:30am
कमल शर्मा
चौपाल:-चौपाल को बिजली सप्लाई करने वाली एचटी लाइन का स्ट्रक्चर टूटने से चौपाल की बिजली बंद पड़ गई
(खैल के पास चौपाल HT लाइन का स्ट्रक्चर टूटा टाइम प्रकाशन 10:30am 27-2-20)

ये घटना  खैल के पास झिकनीपुल विद्युत कंट्रोल रूम से कुछ दूरी पर हुई है, गनीमत है बिजली का स्ट्रक्चर गिरने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ, ये मामला वीरवार सुबह का करीब 4 बजे के आस पास का है उस समय इस तरफ टैफिक भी नही था सब कुछ सही रहा ,स्ट्रक्चर गिरने का कारण उस तरफ लगातार  चल रही तेज हवा और जमीन से पोल का धराशायी होना रहा

     चौपाल विद्युत विभाग ने घटना के बाद तुरंत मौका पर पहुच कर खैल नामक स्थान (झिकनीपुल) पर विजली की रिपेयर शुरू कर दी है जूनियर इंजीनियर  भुवेश नेगी अपनी टीम के साथ मौका पर इस समस्या से निज़ात दिलाने के लिए  लाइन रिपेयर में जुटे है

चौपाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चमेल सिंह ने बताया स्ट्रक्चर की मुरमत जारी है  बाकी लाइन दरुस्त है ।

Check Also

क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो रहे 400 करोड़ : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया डिल्वी संपर्क मार्ग का लोकार्पण क्षेत्र की सड़कों पर खर्च हो …