चौपाल एचटी लाइन टूटी पूरा स्ट्रक्चर गिरा बिजली बाधित
Date :- 27-2-20
Time up date: 10:30am
कमल शर्मा
चौपाल:-चौपाल को बिजली सप्लाई करने वाली एचटी लाइन का स्ट्रक्चर टूटने से चौपाल की बिजली बंद पड़ गई

ये घटना खैल के पास झिकनीपुल विद्युत कंट्रोल रूम से कुछ दूरी पर हुई है, गनीमत है बिजली का स्ट्रक्चर गिरने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ, ये मामला वीरवार सुबह का करीब 4 बजे के आस पास का है उस समय इस तरफ टैफिक भी नही था सब कुछ सही रहा ,स्ट्रक्चर गिरने का कारण उस तरफ लगातार चल रही तेज हवा और जमीन से पोल का धराशायी होना रहा
चौपाल विद्युत विभाग ने घटना के बाद तुरंत मौका पर पहुच कर खैल नामक स्थान (झिकनीपुल) पर विजली की रिपेयर शुरू कर दी है जूनियर इंजीनियर भुवेश नेगी अपनी टीम के साथ मौका पर इस समस्या से निज़ात दिलाने के लिए लाइन रिपेयर में जुटे है
चौपाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चमेल सिंह ने बताया स्ट्रक्चर की मुरमत जारी है बाकी लाइन दरुस्त है ।
CNB News4 Himachal Online News Portal