29-1-2020
Time:06:07pm
चौपाल सराह रोड़ यातायात के लिए बहाल ट्रैफिक सराह से शुरु
सराह/चौपाल(संजीव शर्मा):-सराह चौपाल मार्ग यातायात के लिए खुल गया है आज सुबह से लेकर विभाग की कड़ी मुश्क्त के बाद बर्फ को निकाला गया तथा बाधित हुए मार्ग को खोल दिया गया अभी बिजली
विभाग का भी प्रयास सराह में जारी है टूटी हुई लाइन की मरम्मत में ग्रामीणो की मदद चली है आज शाम तक बिजली आने के भी विभाग ने सराहा में संकेत दिए है तथा जल्दी ही बिजली आने की संभावना बनी हुई है ऐसा माना जा रहा है कि इस बार बर्फ ज्यादा होने के कारण बागवानों के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई दे रही है जिस से आने वाले दिनों में सेब की अच्छी फसलों का होना तय माना जा रहा है।
और बागवान अपनी खुशी जाहिर कर रहे है सराह के बागवानों ने CNB News4 को बताया कि इस बार सर्दी काफी लंबी हुई और अच्छी बर्फ बारी भी हुई और सेब के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है।