गिर कर मौत सराह में स्वास्थ्य सुविधाएं होती शायद दिनेश बच जाता

24-1-20cnbnews4himachal
सराह पंचायत के कुफटू गांव का युवा  दिनेश नही रहा
सराह में स्वास्थ्य सुविधाएं होती शायद दिनेश बच जाता
(संजीव शर्मा)
सराह/चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल की ग्राम पंचायत सराह के ग्राम कुफ़्टू  में एक ब्यक्ति की गिर कर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है मृतक की पहचान दिनेश कुमार शर्मा पुत्र  स्व, गंगा राम शर्मा के रूप में की गई है
(फोटो: दिनेश शर्मा फ़ाइल फोटो)
      दिनेश शर्मा  की पत्नी रीनू शर्मा  माता शांति देवी ने और उनके परिवार वालो ने इस कि सूचना गांव वालों को दी और उन्होंने दिनेश को अधिक चोटिल होने की हालत में रास्ते से जहाँ  गिरा था वहाँ से उठा कर बाहर निकाला और सराह में डक्टर न होने के कारण उपचार के लिए चौपाल की तरफ लाए लेकिन रास्ते मे ही दम दिनेश ने तोड़ दिया
   इस घटना के बाद पूरा क्षेत्र सदमे है। दिनेश की उम्र 33 वर्ष थी और एक बेटी एंजल 4 वर्ष की की है पत्नी रीनू  माँ , शान्ति देवी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल है, गिरने का कारण तंग और खराब रास्ते से पैर फिसल कर नीचे गिरने से बताया है।
   उधर गांव के लोग दुलाराम सीताराम नरायन सिंह चेतराम  संजीव ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है सराह में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और डक्टर न  न होना  बहुत बड़ा कारण बताया है इन सभी बताया सराह में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण मरीज को 24 कि दूर ले जाना पड़ा अगर यही सुविधाए होती तो  दिनेश शायद बच जाता कहा
  कि यदि पंचायत का रास्ता सही होता और यहाँ पर सराह में PHC में डॉक्टर होते तो दिनेश की जान बच सकती थी शायद सरकार अभी भी नही जगी है। ग्रामीणों में इस घटना के बाद से बहुत गुस्सा है।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …