चौपाल विधानसभा क्षेत्र की सराह में चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं
(संजीव शर्मा)
सराह:(18जनवरी20):ब्यूरो:- चौपाल विधानसभा क्षेत्र के सराह पी एच सी सेंटर में स्वस्थ सुविधाओं का बुरा हाल है

स्वस्थ केंद्र में कोई डॉक्टर सरकार द्वारा पिछले 2 साल से न बिठाए जाने के कारण ये हेल्थ सेंटर भगवान भरोसे चल रहा है।
स्वास्थ्य केंद्र के सरोउंडिंग पड़ने वाले इलाका की दस हजार आवादी को जीवन देने वाली “पीएचसी सराह” बिना डॉक्टर और स्टाफ के खुद ही बीमार है। सेंटर को मात्र एक महिला कर्मचारी चला रही है । स्वस्थ्य सुविधाओं के सुधार को ले कर सराह पंचायत के लोगो ने ग्राम सभा के माध्यम से सरकार और विधायक को अवगत करवा कर डॉक्टर और स्टाफ की चल रहे रिक्त पदों को फुलफिल करने की मांग भी रख चुके है न मांग पूरी हुई और न स्टाफ आया, जिस कारण लोगो को इलाज के लिए यहाँ से राजगढ़, सोलन और शिमला जाना पड़ा। सराह में स्वास्थ्य केंद्र के भवन के सिवाए यहाँ पर स्वास्थ्य सुविधाओं को ले कर कुछ भी नही है जिस कारण क्षेत्र के लोगों में सरकार और विधायक के प्रति भारी रोष है।
पंचायत प्रधान नीलम मधाईक उप प्रधान महेंद्र ठाकुर राजेंद्र सिंह ,बिनोद ठाकुर ,दुलची राम, राजेंद्र गस्टा लायकराम ठाकुर अनिल पप्पू ठाकुर केवल राम शर्मा, दुला राम झाकड़ आदि ने स्वास्थ्य सुविधाओं को ले कर चिंता ब्यक्त की और रोष ब्यक्त किया है इन सभी ने कहा

यहां पर भारी बर्फबारी तथा बर्फीला क्षेत्र होने के कारण लोगो को इलाज कराना मुश्किल है बीते वर्ष यहाँ पर भवन का नव निर्माण हुआ पीएचसी भवन डॉ के न होने से बंद है। एक वर्कर के सहारे चला हुआ है इन सभी ने बताया यहां पर (रक्षा शर्मा) अपनी ड्यूटी पूरी तरह से निभाती है उनका करना है कि मुझे जितनी जानकारी है में उस हिसाब से लोगो को दवाई देती हूं।
क्षेत्र के गुस्साए लोगो का कहना है कि हमारी मांग सरकार विभाग सुन नही रही है विधायक रूचि नही ले रहे कहा हमने ग्रामसभा मे प्रस्ताव भी पास करवाया है और अगर सरकार हमारी मांग नही सुनती तो हमे कुछ और कदम उठाने पड़ सकते है बिधायक साहब तो सिर्फ घोषणा ही करते है
क्या कहता है विभाग:—
उधर बीएमओ चौपाल डॉ अंकुश का कहना है कि चौपाल में स्टाफ़ की कमी को पूरा करना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है विभाग को समस्या के बारे में अवगत गया है इस समस्या का जल्दी निपटारा किया जाएगा
CNB News4 Himachal Online News Portal
