मनेवटी टिकरी सिगरोहटी सड़क को ले कर बसंत नेवली उखड़े :विधायक और पूर्व विधायक समर्थक आमने सामने

जोगी राम/कमल शर्मा
15-1-20
मनेवटी टिकरी सिगरोहटी सड़क को ले कर बसंत नेवली उखड़े
टिकरी मनेवटी सिगरोहटी सड़क को ले कर विधायक और पूर्व विधायक समर्थक आमने सामने
फोटो: बसंत नेवली
नेवल टिकरी/चौपाल:- चौपाल के दूरदराज क्षेत्र नेवल टिककरी की प्रस्तावित सड़क मनेवटी टिकरी सिगरोहटी सड़क पर अभी भी विरोधाभास बना हुआ है नेवल टिकरी के बसंत नेवली उप प्रधान  शोभ राम के बयान को ले कर बूरी तरह से उखड़ गए है
 बसंत नेवली ने
यहाँ प्रेस को जारी बयान में कहा उनकी उक्त सड़क को ले कर विधायक के समर्थक विधायक के इशारे पर भड़काऊ राजनीति कर रहे है  उनके समर्थक उप प्रधान विधायक के पक्ष में जो बयानबाजी कर चुके है वो निराधार है सिगरोहटी नेवल टिककरी मनेवटी रोड़ के लिए किरण पंचायत का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट की अध्यक्षता  में मिल चुका है और सड़क की स्वीकृति मंगलेट ने करवाई है।
बसंत नेवली ने विधायक पर नेवल किरण पंचायत में विकास कार्य मे निरंतर बाधा पहुचने का आरोप जड़ा है कहा कि नेवल क्षेत्र पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट का गृह क्षेत्र है राजनीतिक ईर्ष्या के कारण ऐसा किया जाता रहा है  बसंत नेवली ने उदाहरण दे  कर कहा
 शिमला से जो बस टिकरी चलती थी उसे भी विधायक के इशारे पर दो वर्ष पूर्व बंद करवा दिया गया था जिस के लिए जन हित याचिका दायर करनी पड़ी, बसंत नेवली ने आगे कहा विधायक पिछले वर्ष सरस्वती विद्या मंदिर में पारितोषिक समारोह में आए थे जो घोषणाए वहाँ  इस इलाके के लिए की थी वो आज दिन तक पूरी नही हुई है।
 बसंत नेवली ने बताया यह हम और जो उस दिन सीएम  जय राम ठाकुर  से मंगलेट  के नेतृत्व मे मिले थे वह सब जानते है,इसमे सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है  बसंत नेवली  ने मुख्यमंत्री  व मंगलेट  का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया कहा कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ जिन्होंने इस दूरदराज की गरीब जनता की आवाज़ को सुना बसंत बोले एक बार पुनः नेवल किरण की जनता की ओर से धन्यवाद करता हूं

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …