बैठक आयोजित आज

गोपाल प्रसाद आर्य,लखीसराय

जिला मुख्यालय लखीसराय के सभागार में आज जिला अध्यक्ष सुनील कुमार की अगुवाई में चानन प्रखंड के पांच पचायतों के प्रतिनिधि की बैठक सुवह दस बजे आहुत किया जाना है। जिसकी जा नकारी देते हुये बतारया की महेशलेटा, कुदर,लाखोच्रक, संग्रामपुर, भलूई, के सभी वार्ड पार्षद, मुखिया, जनप्रतिनिधि , विकासमित्र,  प्रमुख और उपप्रमुख को बुलाया गया है। जिसम ंसात निश्चय सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा एंव कार्यशैली आयोजित किया जाना है। इसको लेकर वारिकी से सभी पंचायतो के प्रतिनिधि की बात एंव आदेश पारित पर चर्चा परिचर्चा किया जाना है इस बात की जानकारी सभागार कमिठ सदस्य कर्मचारी से मिली है।

Check Also

Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी

.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …