कमल शर्मा
13-1-20
टाइम: 08:22 pm
मौसम का फिर बदला मिजाज चौपाल में हल्का हिमपात
● हाय चौपाल की बिजली
ठंड फुल बत्ती गुल
चौपाल को भाषण नही सुविधा चाहिए।
चौपाल: सोमवार को शाम के वखत चौपाल में बजरी और हिमपात एक साथ हुआ । जिस कारण समूचा क्षेत्र “लोहड़ी” के इस पावन अवसर पर एक बार फिर शीत लहर की चपेट में आ गया है। चौपाल सहित आसपास के ऊंचे स्थान पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। चौपाल शिमला मार्ग पर चंबी से आगे चौपाल के लिए अभी खबर लिखने तक सभी वाहन चलते रहे उधर से भी बसे चौपाल पहुच चुकी है।
हालांकि अब रात में सफर जोखिम भरा रहेगा वाहन चालको को खराब मौसम में सयम बरतने और चौपाल चंबी मार्ग पर देर रात सफर करने से गुरेज करना चाहिए पुराने बजुर्गो की आम राय में छारकी और खिड़की ,कुंगु नाली दोफ़्ती की बर्फ सभी के लिए पार करनी खतरनाक रही है इतिहास गवाह है बर्फ में जोखम भरे निर्णय लेने वाले राहगीर जाने गवा चुके है इस लिए ऐसी स्थिति से सभी को बचना चाहिए बुजुर्गों की ऐसी राय है।हालांकि स्थानीय प्रशासन पहले ही इस बारे में हिदायत दे चुका है रात के समय सफर न करे । और अनहोनी से बचे,
उधर हल्के हिमपात ने चौपाल की विद्युत ब्यवस्था को, फिर बधित कर दिया है। बिजली की सही ब्यवस्था न होने के कारण स्टाफ जंगल मे जूझ रहा है। सरकार चौपाल की बिजली का पिछले 14 साल से हल करने में नाकामयाब रही है। जिस कारण इस बार की सर्दी चौपाल वासियों के लिए और कठिन बन गई है। ???जिसके बारे में अभी तक पिछले कई वर्षों से कोई भी उचित पगना न उठाए जाने से आम लोगों को परेशानियोंं का सामना हर सर्दी मेंं करना पड़ रहा है