Breaking News

देहा एजुकेशन ब्लॉक में पांच दिन का ट्रेनिग कैम्प आयोजित

 

कमल शर्मा

31दिसम्बर 2019
 देहा एजुकेशन ब्लॉक में पांच दिन का ट्रेनिग कैम्प आयोजित

देहा (ठियोग)ब्यूरो:-  एमएचआरडी द्वारा संचालित पांच दिवसीय निष्ठा की ट्रेनिंग जो डाइट शामलाघाट के माध्यम से भिन्न-भिन्न ब्लॉकों में होनी थी एजुकेशन ब्लॉक देहा में   विधिवत समाप्त हो गई
ट्रेनिंग समाप्ति के इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी जिला शिमला अधिकारी  नेगी  उनके साथ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नीरज महाजन  एवं अकाउंटेंट अमित  सिंघ| ने शिरकत की डीपीओ  ने एजुकेशन ब्लॉक देहा के सभी अध्यापकों को दिशा निर्देश व कुछ मुख्य बातें  बताई इस उपलक्ष में ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर  गोपाल चौहान भी उपस्थित रहे
     इस ट्रेनिंग का संपूर्ण संचालन बीआरसीसी अपर प्राइमरी रमेश किमटा  बीआरसीसी प्राइमरी देवेंद्र चौहान ने इस पांच दिवसीय कार्य को अमलीजामा पहनाया| यह ट्रेनिग पांच दिन चली  इसका समापन विधिवत तरीके से किया गया।
 इस निष्ठा ट्रेनिंग में लगभग डेढ़ सौ अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया  व शिक्षण के अनेकों गुण सीखें| डीपीओ शामलाघाट मिस्टर नेगी ने, वीआरसीसी  प्राइमरी देवेंद्र चौहान वह बीआरसीसी अपर प्राइमरी रमेश  किमटा को शाबाशी दी वह इस कार्य के लिए भरसक सराहना की
फोटो: देहा में एजुकेशन कैम्प के मौके

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …