संजीव शर्मा /कमल शर्मा 19 दिसम्बर 2019
Time 23:56pm
बर्फ से बंद चौपाल झोकड़ सराह रोड़ पर यातायात बहाल
सराह/चौपाल( ब्यूरो):-चौपाल के दूरदराज क्षेत्र की झोकड़ रोड़ भारी हिमपात के कारण जो बंद हो गई थी उस सड़क को आज चौपाल के स्थानीय प्रशासन और
लोकनिर्माण विभाग के अथक प्रयास से बर्फ हटा कर खोल दिया गया है इस मार्ग पर एचआरटीसी की झोकड़ में कई दिन से बर्फ मे फंसी बस भी निकल गई है । बर्फ हटा देने से बर्फ के कारन चौपाल मुख्यालय के साथ परगना चेहता की तरफ की 6 पंचायतो का सम्पर्क चौपाल जो टूटा हुआ था झोकड़ काकरा धार मनालग जोखड़ कांडा बनाह के रास्ते हिमपात से बन पड़ चुके थे 3 फुट से अधिक बर्फ थी अब सड़क बर्फ हट जाने से खुल चुकी है और सम्पर्क जुड़ जाने से लोगो ने राहत की सांस ली है
गोरतलब है क्षेत्र के लोगो ने सरकार और प्रशासन से सराह झोकड़ काकराधार सड़क को जल्दी खोले जाने के का आग्रह किया था लोगो की इस समस्या का सरकार और स्थानीय प्रशासन ने बहुत कम समय मे समाधान किया क्षेत्र के लोगो ने पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय प्रशासन का सड़क जल्दी खोलने के लिए धन्यवाद किया है।

फोटो:— विभाग के लोग सड़क खुलने के मौके
CNB News4 Himachal Online News Portal