राजधानी शिमला सहित ऊपरी क्षेत्र में हिमपात  दिक्कते बढ़ी

कमल शर्मा

राजधानी शिमला सहित ऊपरी क्षेत्र में हिमपात  दिक्कते बढ़ी

13 दिसम्बर 19Time: 23:31pm
   (चौपाल की दिक्कतें अलग)

शिमला/चौपाल:(ब्यूरो):- हिमाचल के पहाड़ हिमपात से ढक गए है पहाड़ो की  राजधानी शिमला बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई है बर्फ का सुंदर दृश्य जहाँ शिमला की तरफ आकर्षित कर रहा है

वही ऊपरी शिमला ढली सुरंग से आगे पहाड़ो की तरफ आने जाने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । बर्फ के कारण जहाँ सभी क्षेत्र प्रभावित हुए है वही जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र की दिक्कतें बर्फबारी से अन्य क्षेत्रो के मुकाबले बहुत अधिक है

शिमला चौपाल मार्ग के अवरुद्ध होने से चौपाल क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख आबादी का सम्पर्क राजधानी से कट चुका है चौपाल की स्नोजोंन से गुजरने वाली समुद्र तल से साढ़े8 हजार ऊंचाई की खिड़की रोड़ भारी हिमपात से पूरी तरह से बंद हो चुकी है रोड़ खुलने तक इस मार्ग से गुजरना जान को जोखिम में डालना है लेकिन मजबूरी के सड़क में फंसे लोग चंबी से चौपाल पैदल मार्ग से आने को मजबूर है। प्रशासन ने सभी से आग्रह किया के वे पैदल और वाहन से सड़क खुलने तक जंगल मे जीवन का जोखिम न ले।

 पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क को खोलने की पूरी कोशिश कर रहा है जितनी सड़क खोली भी थी उस पर फिर बर्फ पड़ने से कार्य बढ़ गया है कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते समूचा चौपाल क्षेत्र शीत लहर की चपेट में है

●●●● चौपाल की बिजली●●

बिजली गुल:-  चौपाल की बिजली बर्फ के पहले से ही गुल हो चुकी है चौपाल में बिजली की पहले से ही हालत खराब चल रही है चौपाल में बिना एक्सईएन का दफ्तर यहाँ  बिजली के कारण सर्दी को औऱ लम्बा कर गया है।  लेकिन बर्फ से पूर्व ही चौपाल की बिजली चली गई ये किसी की समझ मे नही आ रहा है। ??????

चौपाल के लोगो ने हिमाचल की जयराम सरकार का ध्यान चौपाल की तरफ आकर्षित किया है।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …