शिमला रिपन अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर

कमल शर्मा
शिमला:(7 दिसम्बर 2019):-ब्यूरो जिला शिमला एनपीएसईए कार्यकारिणी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय रिपन में किया गया

सशस्त्र सेना झंडा दिवस और इस बारे नारायण सिंह हिमराल जिला महासचिव शिमला एनईएसए ने कहा उन सभी के साथी शहीद हुए राम आशीष की याद में रक्तदान शिविर एनपीएस जिला शिमला की ओर से
अर्धसैनिक बलों के लिए समर्पित था तथा इसमें जिला शिमला के विभिन्न भागों के अधिकारियों कर्मचारी ने अपना रक्त दान कर के एक मिसाल कायम की जिसमें की राज्य के महासचिव भरत शर्मा तथा श्यामलाल गौतम मनमोहन सिंह हेमराज भाटिया मनोज जय कृष्ण पवन शर्मा , भूपेंद्र शर्मा, अनंत राम इत्यादि काफी सारे कर्मचारियों ने अपने रक्त का दान दीया इस उपलक्ष्य पर जिला शिमला की एनपीएस की पूरी टीम उपस्थित रही जिसमें की राज्यों के प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा जिला शिमला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय ठाकुर जिला शिमला महिला विंग की अध्यक्ष सुनीता मेहता जिला शिमला के प्रेस सचिव चेतराम बंसल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष

कुशाल चंद तथा उनके महासचिव मनमोहन पठानिया धर्मपाल अनंत राम बलदेव राज तथा रक्तदान में काफी सारे कर्मचारियों ने भाग लिया
CNB News4 Himachal Online News Portal