नेरवा वासियों ने दिया लचर विद्युत के लिए विभाग को अल्टीमेटम::डाक्टर का तबादला

डीडी जंसटा/ नेरवानेरवा:(6दिसम्बर19):-नेरवा चौपाल में आजकल विद्युत और स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा चुकी है जिसके कारण आए दिन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।आजकल बच्चों की परीक्षाओं का दौर है लेकिन बिजली है कि लुका छुपी का खेल खेल रही है और सुबह और शाम जब पढ़ाई का समय रहता है तो बिजली आने का नाम नहीं लेती और बात की जाए स्वास्थ्य व्यवस्था की तो आपको बता दें  इसके एवज में आज स्थानीय व्यापार मंडल व पंचायत प्रधान की अगुवाई में पहले तो बिजली दफ्तर जाकर बिजली की शिकायत बारे अवगत करवाया गया फिर तहसील कार्यालय जाकर सभी जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नेरवा की समस्या से अवगत करवाया गया और  मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर इस समस्या का निराकरण किया जाए अन्यथा मजबूरन हमें सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा क्योंकि नेरवा में आए दिन कुछ ना कुछ घटित होता रहता है इसलिए यहां पर डॉक्टरों का होना अति आवश्यक है ।नेरवा से डी।डी जस्टा की रिपोर्टनेरवा में लगभग

■■■■■■नेरवा से किया  डॉक्टर का तबादला भेजा पूकिन्नौर

नेरवा में 6 डॉक्टरों का होना अनिवार्य है लेकिन यहां पर एक भी डॉक्टर नहीं है।जो है वह डेपुटेशन पर है अभी हाल ही में यहां सिर्फ एक प्रतिनियुक्ति पर डॉक्टर मेघा अपनी सेवाएं दे रही थी जिनका स्थानांतरण पूह किन्नौर हो चुका है

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …