प0 चंपारण के विभीन्न थाना अंतर्गत शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

योगापट्टी। प0 चंपारण के विभिन्न थाना अंतर्गत छापेमारी में शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। योगापट्टी  प्रखंड के  योगापट्टी थाना क्षेत्र के बगही लाल टोला गांव मे सोमवार के शाम पुलिस ने गश्ती के दौरान छापेमारी कर सात लिटर चुलाई शराब के साथ एक  कारोबारी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। गिरफ्तार कारोबारी चोखट यादव पिता स्व.शुभा यादव बताया गया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सात लिटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया। वही नवलपुर थाने की पुलिस ने थाना  क्षेत्र के पिपरहिया गांव मे मंगलवार के सुबह पुलिस ने  छापेमारी कर नव लीटर  चुलाई  शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनो कारोबारी पिपरहिया गांव निवासी  कमल राम और  नरेश राम बताया गया है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर नव लिटर चुलाई शराब के साथ दोनो कारोबारीयो को गिरफ्तार किया और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर  जेल भेज दिया।

Check Also

Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी

.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …