प0 चंपारण के भारत नेपाल सीमा पर स्थित भेड़ीआरवा एसएसबी ने सोमावार को नेपाल से तीन बाइक पर लेकर आ रहे भारी खेप मे नेपाली क्लोज अप टूथपेस्ट के साथ तीन तस्कर को दबोचा। उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि सीमा गश्ती के दौरान पीलर संख्या 411 के समिप सफालता मिली। सोमवार की रात में जब नेपाल से लेकर भारत घुसा वैसे ही 44 बटालियन ने तस्कर को देख दौड़ पड़े, तस्कर ने जवानों को देख भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने कड़ी मेहनत कर संदीग्ध समान के साथ तस्कर को दबोच लिया। उन्होनें बताया कि 27 कार्टून में क्लोजअप टूथ पेस्ट एवं तीन बाइक जब्त किया गया। उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने आगे बताया कि तस्कर चनपटिया थाना के चनपटिया बाज़ार निवासी मुन्ना कुमार, राजेश यादव, संजीव साह को बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया। जबकि जब्त सामानों कि किमत 2 लाख 89 हजार 9 सौ 60 रूपया आंकि गई है ।
Check Also
Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी
.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …