शिलाई के अजय चौहान बने करनी सेना के जिला अध्यक्ष
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
22 नवम्बर 2017
शिलाई (सिरमौर)ब्यूरो:-करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष चन्देल ने प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी कर प्रदेश भर के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी है।
गौरतलब है कि करणी सेना का गठन व विस्तार सामाजिक कार्यक्रमों के द्वारा गरीबों और असहायों की मदद करने के मकसद से किया गया है। ये एक प्रकार का गैर राजनीतिक संगठन है जिसमे समाज के हर क्षेत्र जैसे सांस्कृतिक, खेल, व्यवसाय, तथा किसी भी दल व पार्टी के उन लोगों को जोड़ा गया है जो समाजसेवा के माध्यम से किसी जरूरतमंद की मदद करने को आगे आ सके।
कार्यकारिणी की सूची में जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अजय चौहान को भी अहम जिम्मेवारी दी गई है। इन्हें जिला सिरमौर के अध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी दी गयी है। अजय चौहान कांग्रेस के युवा नेता भी है जो कि हिमाचल युवा कांग्रेस में शिमला लोकसभा में उपाध्यक्ष पद पर तैनात है।
अजय चौहान के जिला सिरमौर के अध्यक्ष बनने पर
जिला परिषद के अध्यक्ष दिलीप चौहान व AICC मेंबर विपिन नेगी,प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव नरेश दशता व युवा कांग्रेस प्रवक्ता राहुल चौहान व प्रदेश ,बलबीर सिंगता, अमित चौहान, विक्रम नेगी, किशोर राणा, नितिन विरसन्ता, विक्की चौहान व जिला के काफी लोगो ने बधाइयाँ दी है
इस नियुक्ति पर अजय चौहान ने
करणी सेना करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष_चन्देल और प्रदेश महामंत्री राहुल_चौहान का आभार प्रकट किया है।
अजय चौहान ने बताया कि जल्द ही जिला सिरमौर की कार्यकारिणी एवं सभी मण्डल के अध्यक्षों के लिए भी उपयुक्त नाम भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा साथी चाहे किसी भी दल से हो करणी सेना की सदस्यता ग्रहण कर समाज सेवा को आगे आएं।
।।।।।