●स्वतंत्रता आंदोलन पत्रकारों और समाचार पत्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था
●।समाचार किसी घटना के लिए साक्ष्य का काम करते हैं।
●प्रशासन खबरों का संज्ञान लेकर भी कार्रवाई करता है।

(चकराता/उत्तराखंड)
हिमाचल ब्यूरो 17नवम्बर19
(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल)-
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में करियर काउंसलिंग के अंतर्गत चल रहे ‘समाचार लेखन कला’ के 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण के द्वितीय व्याख्यान में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने प्रतिभागियों को समाचार पत्र के महत्व से अवगत कराया। प्रेस फोटोग्राफी के तहत विभिन्न प्रकार की तकनीकी जानकारियां प्रतिभागियों को दी गई। महाविद्यालय सभागार में प्रशिक्षण में बताया गया कि 30 मई 1826 को उदंत मार्तंड नामक पहला हिंदी समाचार पत्र प्रकाशित हुआ। स्वतंत्रता आंदोलन में भी पत्रकारों और समाचार पत्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।समाचार किसी घटना के लिए साक्ष्य का काम करते हैं।प्रशासन खबरों का संज्ञान लेकर भी कार्रवाई करता है। प्रेस फोटोग्राफी के तहत प्रतिभागियों को समाचार के लिए उपयुक्त फोटो लेने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को फ्रेम, फोकस और विभिन्न ऐंगल की जानकारी भी दी गयी।सेल्फी स्टिक के प्रयोग द्वारा उपयुक्त फोटो लेने की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में स्मिता, मोनिका, अनिषा, दिव्या, नेहा,ईशु व सैरीन आदि सम्मिलित थे। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा.नरेश चौहान ने प्रतिभागियों को पंजीकरण संख्या आवंटित कर किट वितरित की।

फोटो: प्रधानाचार्य प्रोफेसर के एल तलवाड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम
CNB News4 Himachal Online News Portal