चूड़धार पहुच कर टीम ने की सफाई किया प्लास्टिक और कचरा इकट्ठा
संजीव शर्मा/कमल शर्मा
Cnbne4ws4himachal
सराह/ चौपाल(14 अक्टूबर):-ब्यूरो- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत
आईआमएफ द्वारा स्वच्छ हिमालय कार्यक्रम के तहत इनकी एक टीम ने चौपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चूड़धार पहुच कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया और टीम ने यहाँ सफाई अभियान चलाया और आस पास पड़ी प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक के रैपर और
कचरे को बोरियों में भर कर इकट्ठा किया और लोगो को इस अभियान के बारे में जागरूक किया टीम में टीम कैप्टन प्रवण रावत के अनुसार ये अभियान 9अक्टूबर से चला हुआ है 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा मुख्य उद्देश्य स्वच्छता लाना तथा प्लास्टिक और कचरा इकट्ठा करके लोगो को जागरूक करना इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है इस अभियान में विशेष रूप से टीम में शामिल टीम कैप्टन रावत के साथ अभियान में अखिल पुरोहित, विनोद हरता, अभिषेक गुप्ता, नीतीश रावत, राजेश तेगटा, दीनानाथ दीनू, विशेष रूप से शामिल रहे चूड़धार से हालदा जुब्बड़ से सराह होते हुए ये टीम इकट्ठा किए गए कच्छरे के बोरे लेकर चौपाल पहुचे यहाँ प्लास्टिक और कच्छरे के 180 बैग पहुचाए तथा चौपाल नगर पंचायत के सपुर्द किया इस अभियान की चौपाल क्षेत्र में सभी ने प्रशंसा की उधर चौपाल नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर चंद्र मोहन ने बताया कि चूड़धार से लौटी टीम ने कचरे के भरे बोरे यहाँ पहुचा कर सफाई के प्रति एक अच्छा सन्देश पहुचाया है, इस कार्य के लिए उन्होंने अभियान से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी , ठाकुर चंदर मोहन ने कहा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए
फोटो: स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सफाई करती टीम