नेरवा में आज बीजेपी अध्यक्ष के भाग्य का होगा फैसला

. Breaking News

फ़ाइल फोटो:—- मंगत राम शर्मा

 

■नेरवा में आज बीजेपी अध्यक्ष के भाग्य का होगा फैसला

चुनाव प्रभारी राजेंद्र ठाकुर और  विधायक बलवीर वर्मा  की अध्यक्षता में होगा चुनाव
    (कमल शर्मा)
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 11अक्टूबर time:10-36am

चौपाल(11अक्टूबर):-चौपाल मंडल भाजपा का विधिवत चुनाव आज नेरवा विश्राम गृह में होने जा रहा है
ये चुनाव  भाजपा के चुनाव प्रभारी राजेन्द्र ठाकुर और चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा की अध्यक्षता में  होने जा रहा है
   प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चुनाव में 145 बूथ के  बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे तथा बुथ अध्यक्ष आज होने वाले मंडल अध्यक्ष के चुनाव मे भाग्य व मेहनत के नतीजे को तय करेंगे । अभी तक भाजपा मंडल चौपाल के अध्यक्ष  मंगत राम शर्मा  है । चुनाव प्रभारी और विधायक नेरूवा पहुंच कर मंडल अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू शुरू करेंगे
     उधर वर्तमान भाजपा अध्यक्ष मंगत राम शर्मा के समर्थकों का उनके आवास पर तांता लगा हुआ है  सूत्रों की माने तो भाजपा मंडल चौपाल के अध्यक्ष मंगतराम शर्मा का दोबारा बनना तह माना जा रहा है मंगत राम शर्मा के समर्थन में  109 बूथ अध्यक्ष सदस्य बताए जा रहे है ।
   हालांकि कुछ लोग दबी ज़बान से अध्यक्ष को हटाने की मुहिम अंदर खाते चलाए हुए है । सोशल मीडिया पर पहले ही मंगत राम शर्मा को अध्यक्ष बनने की बधाइयां दिए जाने से कुछ समर्थकों ने इस की टीस भी निकाली है, गौर तलब है चौपाल मंडल भाजपा के प्रवक्ता ने चौपाल में इसी संदर्भ में एक प्रेस वार्ता भी की थी । हालांकि चौपाल मंडल भाजपा चुनाव को लेकर कोई
अंतरकलह होने का स्पष्ट रूप से मना कर रही है लेकिन राजनीति की समझ रखने वालों का मानना है,बेशक न माने मुट्ठी भर विरोधी मंगत राम शर्मा को हटाने की जिद्द पकड़े हुए है विधायक के साथ गोटियां फिट करने में जुटे हुए है लेकिन मंगत राम शर्मा विधायक बलवीर वर्मा के करीबियों में गिने जाते है गोटियों का असर होता दिख नही रहा है  शर्मा के विधायक की गुड बुक्स में होने से मंगत राम शर्मा के समर्थक आश्वस्त है अभी फैसला आना बाकी है चौपाल मंडल अध्यक्ष के चुनाव पर सभी की नजरें गड़ी हुई है, लेकिन फैसला भविष्य के गर्भ में कैद है।।।
…………………………………………………………………////

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …