दो पक्षों के बीच मारपीट मे चार घायल।

गेपाल प्रसाद आर्य लखीसराय

जिले के टाउन थाना के अतंगर्त दामोदर पुर गांव में दिन मंगलवार को दो पक्षों के बीच देर संध्या में जमकर मारपीट हुयी है मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जमीनी विवाद था और  शाम को शराब पीने के बाद यह घटना को अंजाम दिया गया है बताते चले की दामोदर पुर गांव में गेनो महतो पिता स्व0 धनुकधारी महतो  एंव अवधेश महतो पिता मिश्री महतो, कोला देवी प ति मिश्री महतो, सिन्टु कुमार पिता बीनो महतो, टुन्नी कुमाीर पिता गेनों महतो बुरी तरह से घायल अवस्था मे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही राम लखन महतो पुत्र नंदलाल महतो शराब के  नशे में विवाद होने के कारण कुछ कहा कहना सुनी के बाद ही मारपीट दोनों के बीच शुरू हो गया जिसके कारण सभी आ पास में एक दुसरे के परिवार उलझ गये जिस कारण चार लोग बुरी तरह से घायल हो गया है। इस बात की जा नकारी सदर अस्पताल मे धायलों से मिली है।

Check Also

Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी

.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …