कमल शर्मा
आई सीडीएस विभाग ने करवाया चौपाल में पेंटिंग कॉम्पिटिशन
(cnbnews4 himachal)
चौपाल(ब्यूरो;- ):-सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल में आईसीडीएस विभाग ने स्लोगन राइटिंग और पेंटिंग कंपटीशन करवाया
आईसीडीएस विभाग की तरफ से यह कार्यक्रम बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित करवाया गया जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य सीडीपीओ डॉ. राजेश कुमार ने की विशेष अतिथि के रूप में स्कूल के सीनियर लेक्चरर मेहर सिंह थापन इस मौके कार्यक्रम में मौजूद रहे आईसीडीएस विभाग की –सुपरवाइजर कमला रांटा और प्रियतमा पोटन, कार्यक्रम के मौके विशेष रूप से उपस्थित रही और स्कूल में इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करवाया, स्लोगन राइटिंग और पेंटिंग कंपटीशन में भाग लेने वाले छात्रों में जूनियर सेक्शन पेंटिंग में (राधा कृष्णन हाउस की)- सपना शर्मा पहले स्थान पर रही सीनियर सेक्शन पेंटिंग में इसी हाउस की छात्रा सरगम थापन पहले स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में (लक्ष्मी हाउस की छात्रा) सूजन मेहता पहले स्थान पर रही इस मौके मुख्य अतिथि ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया आईसीडीएस विभाग के सीडीपीओ डॉक्टर राजेश कुमार ने इस मौके छात्रों को संबोधित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तार से समझाया और जागरूक किया। इस मौके कार्यक्रम में चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्टाफ विशेष रुप से उपस्थित रहा।
फोटो; चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र