बांका/बाराहाट प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता ने मंडल अध्यक्ष सुभाष साह के नेतृत्व में 14 जून को होने वाले सबका साथ सबका विकास सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर घूम घूम कर लोगो से कार्यक्रम में आने को आमंत्रण पत्र देकर आग्रह कर रहे है । बतादे कि दिनांक 14/06/2017बुद्धवार को चंद्रशेखर भवन बांका में सबका साथ सबका विकास सम्मलेन भारत सरकार पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा केंद्र की चल रहे योजनाओ के बारे में लोगो को अवगत कराने को आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद गोपाल नरायण सिंह होंगे ।
Check Also
Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी
.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …