कमल शर्मा
Cnb news4 himachal
21सितम्बर 2019 time: 08.46
सरस्वती नगर के नंदपुर में आई सीडीएस विभाग ने चलाया पोषण अभियान
जुब्बल/ चौपाल:(ब्यूरो):-जुब्बल आईसीडीएस विभाग ने सरस्वती नगर की नंदपुर पंचायत में पोषण अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता शिविर आईसीडीएस विभाग सरस्वती नगर की सुपरवाइजर सुनीता सूराजटा की अध्यक्षता में लगाया गया इस मौके शिविर में स्कूल के बच्चो ने वह पंचयात प्रतिनिधियो प्रतिष्ठित ब्यक्तियो व स्कूल स्टाफ ने विशेष रूप से भाग लिया इस मौके आईसीडीएस विभाग की सुपरवाइजर सुनीता ने पोषण अभियान की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया स्तनपान सभी प्रकार के कुपोषण की रोकथाम करता है बताया मां का दूध शिशुओं के लिए प्राकृतिक, प्रकृति की तरफ से उत्तम देन है। इससे मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है शिशु के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार है मां का दूध बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है स्तनपान माँ का दूध बच्चे के शरीर मे 6 महीने सभी आवश्यक पोषक तत्व एवं ऊर्जा प्रदान करता है स्तनपान माता के दूध से नवजात शिशु का बेहतर मानसिक विकास होता है बच्चे के लिए जो बहुत जरूरी है
सुनीता सुराजटा ने कहां स्तनपान माता का दूध बच्चे की छाती में स्वास जैसी परेशानियों से सुरक्षा प्रदान करता है । माँ का दूध दस्त और पेट में गड़बड़ से सुरक्षा प्रदान करता है इसके मोके एचबी की कमी, एनीमिया,और कुपोषण पर जागरूक किया इस मौके उनके साथ वीना शर्मा वीना चौहान व स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग आँगबाड़ी कार्यकर्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रही।