संजौली महा विद्यालय में एबीवीपी का सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिमला:(19सितम्बर)ब्यूरो:- राजधानी शिमला के ऐतिहासिक डिग्री कालेज संजौली में एबीवीपी छात्र संगठन ने यहाँ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “उत्कर्ष “
कार्यक्रम आयोजित किया किया गया
इस मोके मुख्य अतिथि ने डीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अवसर पर छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने पर बल दिया और छात्रो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति से यहाँ समा बांधे रखा “पहाड़ी नाटी पिंक प्लाजो” सही पकड़े गए, आई शिमले घूमदी लगी मसती दे जुमदी एक छोरी चंडीगढ़ री—- पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति से यहाँ सब को थिरने पर विवश कर दिया छात्रो की एक से बढ़ कर एक नाटी ने यहाँ खूब वही वही लूटी कार्यक्रम की अच्छी प्रस्तुति के लिए कालेज छात्र संगठन को नरेश दास्टा ने बधाई दी कहा आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी संजौली इकाई द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है नरेश दस्टा ने अच्छे कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए छात्रों को बधाई दी कहा कि अन्य गतिविधियों के साथ साथ अपनी संस्कृति को संभाल कर रखने में भी छात्र संगठन उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
इस मौके नरेश चौहान ने छात्रों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और नरेश चौहान ने कहा महाविधालय संजौली में सांस्कृतिक कार्यक्रम “उत्कर्ष” सफल कार्यक्रम के लिए संजौली इकाई के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं कहा यही से जीवन मे आगे बढ़े पढ़ाई के साथ साथ एक अच्छी सोच ले कर चले
फोटो: कार्यक्रम के मौके संजौली कालेज में