चौपाल तहसील की सराह पंचायत स्वछता को ले कर हुई सजग बांटे कूड़ा दान

चौपाल तहसील की सराह पंचायत सफाई स्वच्छता को ले कर हुई सजग

Cnbnews4 himachal

सराह/(संजीव16सितम्बर19)ब्यूरो:- तहसील चौपाल की ग्राम पंचायत सराह में स्वच्छता अभियान को ले कर पंचायत काफ़ी सजग मालूम पड़ रही है घरों का सूखा कूड़ा कचरा इधर उधर ना फेके इस के लिए सराह पंचयात ने यहाँ हर पंचायत में अपनी मुहिम चला रखी है

घर घर कूड़ादान कूड़ा निदान के लिए  पंचायत सराह के वार्ल्ड न 7 में पंचायत के उपप्रधान महेंद्रसिंह ठाकुर मेम्बर नरेश कुमार द्वारा गांव के लोगो को कूड़ादान बांटे गए

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …