.
चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण
Cnbnews4himachal
नेरवा:-( डीडी जंसटा14सितंबर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल में शिक्षा विभाग में निरीक्षण सेल के डिप्टी डायरेक्टर मोहन सिंह राणा व प्रिंसिपल निरीक्षण विंग श्रीमती अनिता शर्मा ने चौपाल रा व मा पाठशाला पहुंच कर औचक निरीक्षण किया
गया।चौपाल स्कूल के प्रधानाचार्य हरि शर्मा ने ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए पाठशाला के शुभारंभ से साय 4 बजे तक चलने वाली समस्त गतिविधियों से अवगत करवाया। निरीक्षण विद्यालय भवन,परीक्षा सभागार, शिक्षक डायरी,परीक्षा परिणामो व शिक्षकों की कार्यशैली को लेकर किया गया ।चौपाल पहुंचे निरीक्षण दल ने मॉर्निंग असेम्बली में बच्चों के द्वारा पेश योगा, राष्ट्रगान ,पीटी, कदमताल के लिए शरीरिक शिक्षक मीरा कलथाइक ,प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं।विद्यालय में बने वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल की निरीक्षण दल ने सराहना करते हुए ,भविष्य में फिर से चौपाल आगमन की इच्छा जाहिर की।