विधायक के साथ नमोसंघ की शिमला में बैठक

 

(डीडी जंसटा) ब्यूरो चीफ

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

चौपाल के विधायक के साथ नमोसंघ की बैठक

नेरवा/चौपाल(13सितम्बर) राष्ट्र सेवा में समर्पित भरतीय नमो संघ की एक शिष्टाचार बैठक चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह वर्मा के साथ शिमला में हुई।शिष्टाचार भेंट में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के साथ भारतीय नमो संघ के कई बरिष्ठ कार्यकर्ता भी विधायक बलबीर सिंह वर्मा से मिले।बैठक में भारतीय नमो संघ के बढ़ते तथा राष्ट्र सेवा में समर्पित नमो संघ की कारगुजारियों को लेकर चर्चा की गई।भारतीय नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि आने वाले समय मे 25 अक्तूबर 2019 तक चौपाल में भी नमो संघ खंड स्तरीय कार्यक्रम करेगा।इस संदर्भ में चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समस्त चौपाल के लिए ये गौरवमयी पल होगा । विधायक वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकरी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए वे खुद चौपाल की समस्त जनता नमो संघ की टीम के साथ खड़े हैं।

फोटो; नमोसंघ………

 

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …